नैन तेरे माँ भजन लिरिक्स | Nain Tere Maa Bhajan Lyrics |

नैन तेरे माँ भजन लिरिक्स
 | Nain Tere Maa Bhajan Lyrics |

नैन तेरे माँ नैना देवी.
चरण तेरे चिंतपूर्णी.
घर तेरा माँ जिले कांगड़े.
ज्योता जगती है ज्वालामुखी………….

किन किन ने मैया भवन बनाया,
की ने चोल चढ़ाया,
घर तेरा माँ जिले कांगड़े,
ज्योति जगती है ज्वालामुखी………….

जयकारा शेरावाली दा जय माता दी………….

पंज पंज पांडव ने भवन बनाया,
अर्जुन ने चोल चलाया माँ,
घर तेरा माँ जिले कांगड़े,
ज्योति जगती है ज्वालामुखी…………..

चल चल भक्त चलिए चल मैया दे द्वारे,
चुन चुन कलियों से हार बनाया…………..

चल चल भक्त चलिए चल मैया दे द्वारे,
चुन चुन कलियों से हार बनाया,
हार चढ़ाया मेरी माई के द्वारे,
हाथ में गड़वी गंगा जल पानी,
चरण धुलाने आये माँ,
चरण धुलाने आये माँ…………..

घर तेरा माँ जिले कांगड़े,
ज्योता जगती है ज्वालामुखी………….

ध्यानु भगत माँ तेरा पुजारी,
कट के शीश चढ़ाया माँ…………

हंसराज रघुवंशी मैया,
तेरे द्वारे आया माँ………….

घर तेरा माँ जिले कांगड़े,
ज्योता जगती है ज्वालामुखी………..

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 


Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.