Nahi Jayega Radhe Se Pahle Shyam Dekho नहीं जाएगा राधे से पहले श्याम देखो Radhe Krishna Song Lyrics |
Nahi Jayega Radhe Se Pahle Shyam Dekho नहीं जाएगा राधे से पहले श्याम देखो Radhe Krishna Song Lyrics |
नहीं जाएगा राधे से पहले श्याम देखो
की पीछे पीछे
की पीछे पीछे चलता है ये गुलाम देखो
की पीछे पीछे
की पीछे पीछे चलता है ये गुलाम देखो
ये गर्दन देखो कैसे इसको लटकाये हुए है
ये नज़रें देखो कैसे इसको झुकाये हुए है
कन्हैया रखता
कन्हैया रखता राधे चरणों में ध्यान देखो
नहीं जाएगा…….
सिंघासन राजा और रानी का लगाया जाता है
और नौकर को जमीन पे बिठाया जाता है
बदल में रखे
बदल में रखे ये राधे का एहसान देखो
नहीं जाएगा…
ये किस्मत वाला जो राधे का गुलाम हो गया
सही चरणों में इसका इंतेजाम हो गया
काम नौकर का
काम नौकर का मालिक के बराबर नाम देखो
नहीं जाएगा…
की दौड़े दौड़े राधेजी हम नसीब वाले हैं
ख़ुशी बनवारी की तेरे हम करीब वाले हैं
हम तो तेरे
हम तो तेरे गुलाम के गुलाम देखो
नहीं जाएगा…
कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||