Mere Shyam Ye Bata De Lyrics | मेरे श्याम ये बतादे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

Mere Shyam Ye Bata De Lyrics

 | मेरे श्याम ये बतादे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

मेरे श्याम ये बता दे
ये तान कौन सी है

जिसे सुन के सारी दुनिया
तेरे दर पे झूमती है

मेरे श्याम ये बता दे
ये तान कौन सी है

मेरे दिल में बस गया है
तेरा अजीज चेहरा
दिलकस तेरी आदये
जुल्फों का घाना पहरा
हंस कर के मोह लेते
मुस्कान कौन सी है

मेरे श्याम ये बता दे
ये तान कौन सी है
मेरे श्याम ये बता दे
ये तान कौन सी है

जादू भरी निगाहे
करती है क्या इशारा
बहो में भरलू तुमको
लगता है मुझको प्यारा
आती है तेरी मुझको
आती है तेरी मुझको
ये याद कौनसी है

मेरे श्याम ये बता दे
ये तान कौन सी है
मेरे श्याम ये बता दे
ये तान कौन सी है

तेरी अदाएं कर गयी
घायल हमारे दिल को
मुस्कान तेरी कान्हा
भाये हमारे दिल को

कजरारी तेरी आँखे
कजरारी तेरी आँखे
ये नज़र कौन सी है

मेरे श्याम ये बता दे
ये तान कौन सी है

मेरे श्याम ये बता दे
ये तान कौन सी है

जिसे सुन के सारी दुनिया
तेरे दर पे झूमती है

मेरे श्याम ये बता दे
ये तान कौन सी है

मेरे श्याम ये बता दे
ये तान कौन सी है

मेरे श्याम ये बता दे

हरी बोल
जय श्री कृष्णा
जय श्री श्याम

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.