Mere Shyam Tune Ye Kya Kar Diya Krishna Bhajan Hindi Lyrics | मेरे श्याम तूने ये क्या कर दिया कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

Mere Shyam Tune Ye Kya Kar Diya Krishna Bhajan Hindi Lyrics
| मेरे श्याम तूने ये क्या कर दिया कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

मेरे श्याम तूने
ये क्या कर दिया
बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

मेरे श्याम तूने
ये क्या कर दिया
बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

मेरे श्याम तूने
ये क्या कर दिया
बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

तूने लुटाया मैंने उदय
किरपा को तेरी मैं न पाया
रिस्ता है क्या श्याम
तेरा और मेरा

बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

दुःख की घडी में
सब आंसू बहते …2
मेरी हर ख़ुशी में
ये थम नहीं पते

कर कैसे श्याम
सुक्रिया मैं तेरा

बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

नज़र जो तेरी मुझपे
सब पे ही करना
धरती का कोई भी
कोना बचे न

कहे हर कोई श्याम
है बस मेरा

बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

मेरी गलतियों को
कभी भी न गिनना
चरण राज का हक़
न कभी हम से छीनना

निर्मल मिटा दो
ये जन्मो का फेर
बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

कहे हर कोई श्याम
है बस मेरा

बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

ये क्या कर दिया
बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

मेरे श्याम तूने
ये क्या कर दिया
बना तू मेरा न
बना मैं तेरा

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 


Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.