Mere Kashat Tu Mita De Duniya Banane Wale Krisna Bhajan Lyrics | मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

Mere Kashat Tu Mita De Duniya Banane Wale Krisna Bhajan Lyrics
 | मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |


मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले
यह डोर जिंदगी की मेरे श्याम के हवाले

मेरा न और कोई इस जग में आसरा है
मुझको तलाश तेरी नैनो में सांवरा है

दर्शन की आरजू है, गौए चराने वाले
मेरे कष्ट तू मिटा दे…

दुनिया है मेरी वीरान, मझदार में है नैया
आजा ओ माझी बन कर मेरी नाव के खिवईया

साँसों में तुम बसे हो दिल में समाने वाले
मेरे कष्ट तू मिटा दे…

जन्नत में भेज चाहे दोज़क में भेज दे
हम तो तेरे दीवाने इक बार देख ले तू

हम को नहीं है परवाह मुरली बजाने वाले
मेरे कष्ट तू मिटा दे…

कण कण में व्यापत है तू, कहता है यह ज़माना
अब मेरी बारी आयी करते हो क्यों बहाना

मानूगा मैं तो जब ही अपने गले लगाले
मेरे कष्ट तू मिटा दे…

मेरे कष्ट तू मिटा दे दुनिया बनाने वाले
यह डोर जिंदगी की मेरे श्याम के हवाले

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.