Mera Dil To Deewana Ho Gaya Krishna Bhajan Hindi Lyrics | मेरा दिल तो दीवाना हो गया कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
Mera Dil To Deewana Ho Gaya Krishna Bhajan Hindi Lyrics
| मेरा दिल तो दीवाना हो गया कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
उठाके दिल से लगाना पड़ेगा
मन लिया मैं नहीं तेरे काबिल
मुझे तेरे काबिल बनाना पड़ेगा
तेरे प्यार में मेरा दिल तो है पागल
मेरे सामने तुझको आना पड़ेगा
मेरा दिल तो दीवाना
हो गया मुरलीवाले तेरा …2
मुरलीवाले तेरा ,मुरलीवाले तेरा
कमलीवाली तेरा
नज़रों का निशाना हो गया
मुरलीवाले तेरा …
मेरा दिल तो दीवाना
हो गया मुरलीवाले तेरा …2
मुरलीवाले तेरा ,मुरलीवाले तेरा
कमलीवाली तेरा
जब से नजर से नजर
मिल गयी है
उजड़े चमन की काली
खिल गयी है
क्या नजर मिलाना हो गया
मुरलीवाले तेरा ….
मेरा दिल तो दीवाना
हो गया मुरलीवाले तेरा …2
दीवानगी में क्या क्या दिखाया
दुनिया छुड़ाके तुमसे मिलाया
दीवाना जमाना हो गया
मुरलीवाले तेरा
मेरा दिल तो दीवाना
हो गया मुरलीवाले तेरा …2
तेरा रे तेरा रे तेरा रे ..
प्राणों के प्यारे कहाँ
छुप गए हो
नैनो के तारे कहाँ
छुप गए हो
क्या नजर मिलाना हो गया
मुरलीवाले तेरा …
मेरा दिल तो दीवाना
हो गया मुरलीवाले तेरा …2
तेरा रे तेरा रे तेरा रे ..
तू मेरा प्यारा प्यारा
मैं तेरा पागल
तिरछी नजर से
दिल मेरा घायल
मेरे दिल में ठिकाना हो गया
मुरलीवाले तेरा …
मेरा दिल तो दीवाना
हो गया मुरलीवाले तेरा …2
तेरा रे तेरा रे तेरा रे ..
मेरा दिल तो दीवाना
हो गया मुरलीवाले तेरा …2
तेरा रे तेरा रे तेरा रे ..
नज़रों का निशाना हो गया
मुरलीवाले तेरा …
मेरा दिल तो दीवाना
मेरा दिल तो दीवाना
तेरा रे तेरा रे तेरा रे ..
मेरा दिल तो दीवाना
हो गया मुरलीवाले तेरा …2