ManMohana Kaanha Suno Na Krishna bhajan Hindi Lyrics | मन मोहन कान्हा सुनो न कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
ManMohana Kaanha Suno Na Krishna bhajan Hindi Lyrics
| मन मोहन कान्हा सुनो न कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
मन मोहन आ आ… मन मोहन आ आ…
कंहा सुनो न आ आ…
तुम बिन पाउ कैसे चैन, तरसु तुम्ही को दिन रेन
छोडके अपनी काशी मथुरा -2, आके बसो मोरे नैन
तुम बिन पाउ कैसे चैन, कान्हा आ… तरसु तुम्ही को दिन रेन
एक पल उजियारा आये, एक पल अँधियारा छाये
मैं क्यों न घबराए, कैसे न घबराए
मनन जो कोई दोराहा अपनी राहों में पाए,
कौन दिशा जाए तुम बिन कौन समझाए – (2)
रास रचैया बृंदावन के गोकुल के बासी
राधा तुम्हरी दासी, दर्शन को है प्यासी
श्याम सलोने नन्द लाल कृष्णा बनवारी,
तुम्हरी छब है न्यारी मैं तोह हू तन मन हारी – (2)
मन मोहन आ आ… मन मोहन आ आ….
मन मोहन…. कान्हा सुनो न आ आ….
तुम बिन पाउ कैसे चैन,तरसु तुम्ही को दिन रेन
जीवन एक नदिया है लहरो लहरो बहती जाए
इसमे मनन की नैया दुबे कभी तार जाये
तुम न खेवैया हो तोह कोई तत कैसे पाये,
मजधार रहलाये तोह तुम्हरी शरण आये, हम ठुमरी शरण आये
मैं हूँ तुम्हारी, है तुम्हारा यह मेरे जीवन
तुमको ही देखु मैं, देखु कोई दर्पण
बंसी बन जाऊंगी, इन होटों की हो जाऊंगी
इन् सपनो से जलथल, है मेरा मन आँगन
हैं मेरा मन हम्म हम्म…