Man Bas Gayo Nandkishore Krishna Bhajan Lyrics | मन बस गयो नंद् किशोर कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

Man Bas Gayo Nandkishore Krishna Bhajan Lyrics
 | मन बस गयो नंद् किशोर कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |


मन बस गयो नंद् किशोर
अब जाना नहीं कही और
बसालो वृन्दावन में
बसालो वृन्दावन में

सौप दिया अब जीवन तोहे
रखो जेहि विधि रखना मोहे
तेरे दर पे पड़ी हु सब छोड़
अब जाना नहीं कही और
बसलो वृन्दावन में
बसलो वृन्दावन में

मन बस गयो नंदकिशोर
अब जाना नहीं कही और
बसालो वृन्दावन में

वृन्दवन की धुल बनु मैं
जमुना जी का फूल बनु मैं
मैं तो नाचूंगी
मैं तो नाचूंगी बन के मोर
अब जाना नहीं कही और
बसालो वृन्दावन में
बसालो वृन्दावन में

मैं तो नाचूंगी बन के मोर
मैं तो नाचूंगी बन के मोर
अब जाना नहीं कही और
बसालो वृन्दावन में
बसालो वृन्दावन में

मन बस गयो नन्द किशोर
अब जाना नहीं कही और
बसालो वृन्दावन में

चक्र कर बन तेरी सेवा करुँगी
चक्र कर बन तेरी सेवा करुँगी
मधुकर मांग कलेवा करुँगी
तेरे दरश
तेरे दरश करुँगी उठ भोर
अब जाना नहीं कही और
बसालो वृन्दावन में
बसालो वृन्दावन में

अर्ज मेरी मंजूर ये करना
वृन्दावन सो दूर ना करना
कहे मधुप
कहे मधुप हरिजी कर जोड़
कहे मधुप हरिजी कर जोड़
अब जाना नहीं कही और
बसालो वृन्दावन में
बसालो वृन्दावन में

बसालो वृन्दावन में
बसालो वृन्दावन में

श्री वृन्दवन को वस् भलो
जहा पास बहे यमुना पटरानी
जो जान आये के ध्यान धरे
वैकुण्ठ मिले तीन को रतनारी

चारहु वेद बखान करे
सब संत मुनि जान के मन माहि
यमुना यमदूतं करात है
सब तरत है श्री राधिका रानी
भाव तरत है श्री राधिका रानी

बोलो बरसाने वाले की जय
जय जय श्री राधे
जय जय श्री राधे

बोलो सच्चिदानंद भगवन की जय
बोलो बनके बिहारी लाल की जय
जय श्री कृष्णा
जय जय श्री राधे
जय श्री श्याम

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.