Main Vaari Jau Tohpe Banke Bihari Krishna Bhajan Hindi Lyrics | मैं वारि जाऊ तोहपे बांके बिहारी कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
Main Vaari Jau Tohpe Banke Bihari Krishna Bhajan Hindi Lyrics
| मैं वारि जाऊ तोहपे बांके बिहारी कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
तोहपे बनके बिहारी …2
सावरी सूरत मोहनी मूरत
मीठे मीठे बोल …2
मोह्पे जादू कर गए
तेरे मोठे मोठे हैं
है ..
मैं वारि जाऊ
तोहपे बनके बिहारी …2
नटखट तेरे लटके झटके
मेरे जिया में ऐसे खटके
तोड़ के पट झट पैट घूँघट के
जाने कहाँ कहाँ हम भटके
तेरी मुरलियाँ ने बनवारी
है रे मैं पागल कर डारि
जीते तू चितचोर रेड़ी …
मैं तो हरी रे दिल हरी
है ..
मैं वारि जाऊ
तोहपे बनके बिहारी …2
अब तूने प्रेम का रोग लगाया
तूने अपना रंग चढ़ाया
कब तूने दीवाना बनाया
पता हमें कुछ न चल पाया
बढ़ खिलाडी है तू छलिया
मान गयी मैं तोहे रंग रसिया
अब तो तुझमे राम गयी मैं
जो राम कहे सो होव
है ..
मैं वारि जाऊ
तोहपे बनके बिहारी …2
है ..
मैं वारि जाऊ
तोहपे कुञ्ज बिहारी …2
है ..
मैं वारि जाऊ
तोहपे बनके बिहारी …2
मैं तो तेरी भाई रे सावरिया
कर दे अब इतनी सी नजरिया
डलवा दे एक प्रेम झोपड़िया
जमुना जी के तीर सावरिया
पान के पर मिले तेरे झूठे
जमुना नीर मिले पीने को
वृन्दावन में वास मिले
और चाही क्या जीने को
है ..
मैं वारि जाऊ
तोहपे बनके बिहारी …2
है ..
मैं वारि जाऊ
तोहपे बनके बिहारी …2
है ..
मैं वारि जाऊ
तोहपे बनके बिहारी …2
सावरी सूरत मोहनी मूरत
मीठे मीठे बोल …2
मोह्पे जादू कर गए
तेरे मोठे मोठे हैं
है ..
मैं वारि जाऊ
तोहपे बनके बिहारी …2