मैं फिर श्याम तेरे नाम की जोगण बनके कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स | Mai Firu Shyam Tere Naam Ki Jogan Banke Krishan Bhajan Lyrics |
Mai Firu Shyam Tere Naam Ki Jogan Banke Krishan Bhajan Lyrics
| मैं फिर श्याम तेरे नाम की जोगण बनके कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
सांस आती है सांस जाती है
मुझको तो हर घडी श्याम तेरी याद आती है
जाने क्या रंग चढ़ा तेरा मेरे तन मन पे
मैं फिरू श्याम तेरे नाम की जोगन बनके
तेरी सूरत बसी कन्हैया मेरी आँखों में
तुहि दिल में समय तू ही मेरी साँसों में
तेरा ही नाम लिख ले मेरी हर एक धड़कन पे
मैं फिरू श्याम तेरे नाम की जोगन बनके
मैं फिरू श्याम तेरे नाम की जोगन बनके
जाने कब कैसे तुझसे नज़ारे मैं मिला बैठी
प्यार में तेरे श्याम खुद को ही भुला बैठी
जाने कब कैसे तुझसे नज़ारे मैं मिला बैठी
प्यार में तेरे श्याम खुद को ही भुला बैठी
जाने कैसी लगन लगी है अपने प्रीतम से
जाने कैसी लगन लगी है अपने प्रीतम से
मैं फिरू श्याम तेरे नाम की जोगन बनके
मैं फिरू श्याम तेरे नाम की जोगन बनके
तूने ओ सांवरिया कैसा जादू है किया
मैंने तो नाम तेरे सारा जीवन है किया
तूने ओ सांवरिया कैसा जादू है किया
मैंने तो नाम तेरे सारा जीवन है किया
तेरी याद हरपाल सताये मुझे
ज़माने में कुछ भी ना भये मुझे
कहे सोनू देखु जिधर सँवारे
नज़र तू ही तू श्याम आये मुझे
तेरे नाम की मैं दीवानी हो गयी
तू मेरा हो गया मैं तेरी हो गयी
ओ मेरे श्याम तुझसे मिलना है
ओ मेरे श्याम तुझसे मिलना है
ओ मेरे श्याम तुझसे मिलना है
जाने क्या रंग चढ़ा तेरा मेरे तन मन पे
मई फिरु श्याम तेरे नाम की जोगन बनके
बोलो सांचेदारबार की जय
जय श्री श्याम
जय श्री कृष्णा