Kirtan Ki Hai Raat Baba Aaj Thane Aano Hai कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है Khatu Shyam Bhajan Lyrics |

Kirtan Ki Hai Raat Baba Aaj Thane Aano Hai कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है Khatu Shyam Bhajan Lyrics |

कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है
कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है
थाने कोल निभानो है कीर्तन की है रात बाबा
आज थाने आनो है कीर्तन की है रात बाबा
आज थाने आनो है दरबार सावरिया
ऐसो साजो प्यारो दयालु आपको
सेवा में सावरिया सगळा खड़ा दिखे
हुकम बस आपको सेवा में थारी हो मांहे
आज बिछ जानो है अरे कोल निभानो है

कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है
कीर्तन की है रात कीर्तन की है तैयारी
कीर्तन करा जम कर प्रभु क्यों देर करो

वादो थारो दाता कीर्तन में आनो को
घडी मत देर करो भजन सुथान मांहे
आज रिझानो है मांहे कोल निभानो है

कीर्तन की है रात बाबा
आज ठाणे आनो है
कीर्तन की है रात

जो कुछ बने महसो अर्पण प्रभु सारो
प्रभु स्वीकार करो नादाँ सु गलती होती ही आई है
प्रभु मत ध्यान धरो नंदू सावरिया थारो
दास पुराणो है अरे कोल निभानो है

कीर्तन की है रात बाबा
आज थाने आनो है
कीर्तन की है रात बाबा
आज थाने आनो है
अरे कोल निभानो है

कीर्तन की है रात बाबा आज
थाने आनो है कीर्तन की है रात

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.