Kabhi Aaya Saathi Bankar Krishna Bhajan Hindi Lyrics | कभी आया साथी बनकर कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

Kabhi Aaya Saathi Bankar Krishna Bhajan Hindi Lyrics
 | कभी आया साथी बनकर कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |


कभी आया साथी बनकर
कभी आया मांझी बनकर
पग पग पर दिया सहारा
कई रूप में तूने आकर

जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम

जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम

जब माँ की याद है आयी
गोदी में तूने बिठाया
जब पिता को याद किया तो
तूने सर हाथ फिराया

कंधे से कन्धा मिलाया
तूने मेरा भाई बनकर
पग पग पर दिया सहारा
कई रूप में तूने आकर

कभी आया साथी बनकर
कभी आया मांझी बनकर
पग पग पर दिया सहारा
कई रूप में तूने आकर

जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम

जब सर पे मेरे बाबा
दुःख के बदल मंडराए
जो फूल थे मन बगिया के
बाबा सारे मुरझाये ….2

पतझड़ में बहरे ला दी
बाबा तूने माली बनकर
पग पग पर दिया सहारा
कई रूप में तूने आकर

कभी आया साथी बनकर
कभी आया मांझी बनकर
पग पग पर दिया सहारा
कई रूप में तूने आकर

जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम

जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम

जिस प्यार के खातिर बाबा
जन्मो से था मैं प्यास
श्याम कहे तुझे पाकर के
पूरी हुए वो अभिलाषा …2
कभी आया साथी बनकर
कभी आया मांझी बनकर
पग पग पर दिया सहारा
कई रूप में तूने आकर

कभी आया साथी बनकर
कभी आया मांझी बनकर
पग पग पर दिया सहारा
कई रूप में तूने आकर
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम

जय श्री श्याम जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम
खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम
जय श्री श्याम जय श्री श्याम


कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.