कब तक न झूला झुलाओगे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स | Kab Tak Na Jhula Jhulaoge Krishna Bhajan Hindi Lyrics |
Kab Tak Na Jhula Jhulaoge Krishna Bhajan Hindi Lyrics
| कब तक न झूला झुलाओगे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
सावन आन गयो जगत में
झूल पड़ी रही है
देखो राधा रानी बैठी
झूले पर प्रभु
पीछे खड़े ….
झूला झूलो रे ….
झूलो रे झूलो रे झूलो रे
कब तक न झूला झुलाओगे मोहन
कब तक यु मुझको बिठाओगे मोहन
सुनो सावरिया माखन खिलाऊंगी
तोहे अरे एक बार झोटा लगाओ तो मोहन
अरे एक बार झोटा लगाओ तो मोहन
अरे एक बार झोटा लगाओ तो मोहन ….2
सखिया कड़ी है मुझको घेरे
मैं कड़ी इंतजार में तेरे …2
झूले पड़ गए है जी अमवा की डारि
अब देखो आये जी आये है बनके बिहारी
सखिया कड़ी है मुझको घेरे
मैं कड़ी इंतजार में तेरे …2
अरे आओ जी रास रचो प्रभु जी
एक बार दिल से लगाओ प्रभु जी
झूला झूलो ….
झूला रे झूला रे झूला रे
झूलाझूला….
झूला रे झूला रे झूला रे
तेरे बिन है सावन फीके
तुमने से ही प्रेम हमने सीखे
अरे मत करो हमसे यु तुम जोर जोरि
अब आज बुलाये बरसाने की चोरी
तेरे बिन है सावन फीके
तुमने से ही प्रेम हमने सीखे
आओ गले से लगाओ प्रभु जी
एक बार हमें भी झुलाओ प्रभु जी
जब तुम जूल जुलो भगवान
किशोरी जी की अँखियों में आओ भगवन
हो अंखिया बंद करके किशोरी जी बोली
प्रभु ने झुळत्या है किस्मत भगवन
जब तुम जूल जुलो भगवान
किशोरी जी की अँखियों में आओ भगवन
देख साधु और संत को तारो प्रभु जी
एक बार झोटा लगा दो प्रभु जी
एक बार झोटा लगा दो प्रभु जी
एक बार झोटा लगा दो प्रभु जी
एक बार झोटा लगा दो प्रभु जी