Hare Kanch ki chudiyan यह हरे कांच की चुडिया पहनी तेरे नाम की , राधा हो गयी शाम की Radha Kirshna Love Song Lyrics |

Hare Kanch ki chudiyan यह हरे कांच की चुडिया पहनी तेरे नाम की , राधा हो गयी शाम की Radha Kirshna Love Song Lyrics |

बोले कोयल बोले कंगना
जाना है पिया के अंगना
जाना है पिया के अंगना

हरे कांच की चड्डियाँ
यह हरे कांच की चड्डियाँ
पहनी तेरे नाम की , राधा हो गयी शाम की
पहनी तेरे नाम की , राधा हो गयी शाम की
ऐसी लगन लगी है अब न फ़िक्र कोई अंजाम की
पहनी तेरे नाम की , राधा हो गयी शाम की
पहनी तेरे नाम की , राधा हो गयी शाम की

दिल तो इक दर्पण है , दर्पण दर्पण दर्पण
दर्पण में तू ही है , साजन साजन साजन
मेरी आँखों में तू , मेरी नींदों में तू
मेरी ख़्वाबों में तू , मेरी यादों में तू
ऐसी लगन लगी है अब न फ़िक्र कोई अंजाम की
पहनी तेरे नाम की , राधा हो गयी शाम की
पहनी तेरे नाम की , राधा हो गयी शाम की
यह हरे कांच की चड्डियाँ
यह हरे कांच की चड्डियाँ

बेटाबियों का है आलम आलम आलम
तुझको की सोचूं मैं हर दम हर दम हर दम
ज़िंदगानी मेरी सिर्फ तेरे लिए
तू बना तू बना सिर्फ मेरे लिए
ऐसी लगन लगी है अब न फ़िक्र कोई अंजाम की
पहनी तेरे नाम की , राधा हो गयी शाम की
पहनी तेरे नाम की , राधा हो गयी शाम की
यह हरे कांच की चड्डियाँ
पहनी तेरे नाम की , राधा हो गयी शाम की … (3)

कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.