Har Yug Mein Tera Hi Vaas Rahe|हर युग में तेरा ही वास रहे|Krishna Bhajan Lyrics |
Har Yug Mein Tera Hi Vaas Rahe|हर युग में तेरा ही वास रहे|Krishna Bhajan Lyrics |
जय कृष्ण मुरारी तेरो नाम
जय राधे राधे जय श्याम श्याम
जय कृष्ण मुरारी तेरो नाम
जय राधे राधे जय श्याम श्याम
जय कृष्ण मुरारी तेरो नाम ॥
हर युग में तेरा ही वास रहे,
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे
हर युग में तेरा ही वास रहे,
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे
हर युग में तेरा ही वास रहे,
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे ॥
श्याम से अपना अटूट हैं
बंधन कोई तोड़ ना पाए,
कोई तोड़ ना पाए,
नहीं घबराता दिल मेरा
चाहे कैसा भी वक़्त आए
कैसा भी वक़्त आए
तेरे चरणों में मेरी
सुबह और शाम रहे,
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे ॥
दाताओं का दाता है
यह देता है बिन बोले,
देता है बिन बोले,
तेरी भी झोली भर देगा जो
श्याम नाम मुख से बोले
श्याम नाम मुख से बोले
मेरे दिल की हर धड़कन
में तेरा ही नाम रहे,
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे ॥
घट घट वासी सांवरी है
यह खींचे अपनी और रे,
यह खींचे अपनी और रे,
सबको दीवाना कर देता
यह वृंदावन चित्त चोर रे
यह वृंदावन चित्त चोर रे
हर जनम में तेरी भक्ति की
ही आस रहे सोनू संदीप
तेरे चरणों के दास रहे,
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे ॥
हर युग में तेरा ही वास रहे,
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे
यह बंदा तेरे चरणों का दास रहे ॥