Bin Paise Sansar Chale Na Suno Saaware Krishna Bhajan Hindi Lyrics | बिन पैसे संसार चले न सुनो साँवरे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
Bin Paise Sansar Chale Na Suno Saaware Krishna Bhajan Hindi Lyrics
| बिन पैसे संसार चले न सुनो साँवरे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी
पैसे से ही कुटुंब काबिल
पैसे की रिस्तेदारी
पैसे की इज्जत भारी
बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2
क्या होगा आगे आगे
ये समय आ गया है कैसा
मन की भगवान् नहीं
पर उससे काम नहीं पैसा
बिन पैसे के कदर करे न
घर में बच्चे और नारी
पैसे की इज्जत भारी
बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2
जनम से लेकर अंत समय तक
पैसा बहुत जरुरी है
इस कलियुग में पैसे के बिन
जीना तो मजबूरी है
पैसा आज जरुरत सबकी
ऋषि मुनि या ब्रह्मचारी
पैसे की इज्जत भारी
बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2
बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2
सब कुछ कर के भी इंसा
हार जाये आगे पैसे के
कब तक और कहाँ कहाँ नहीं
पीछे भागे वो पैसे के
इंसा की अब कदर नहीं और
पैसा सब पर है भारी
पैसे की इज्जत भारी
बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2
बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2
भीम शयन कहे सुनो सावरे
पैसे में वो आकर्षण
पैसे वालों को तो भगवन
झटपट होते है दर्शन
बिन पैसे तो पूजन अर्चन
भजन करे न परिचारी
पैसे की इज्जत भारी
बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2
बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2