Bin Paise Sansar Chale Na Suno Saaware Krishna Bhajan Hindi Lyrics | बिन पैसे संसार चले न सुनो साँवरे कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |

Bin Paise Sansar Chale Na Suno Saaware Krishna Bhajan Hindi Lyrics
 | बिन पैसे संसार चले न सुनो साँवरे कृष्णा भजन हिंदी  लिरिक्स |

बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी

पैसे से ही कुटुंब काबिल
पैसे की रिस्तेदारी
पैसे की इज्जत भारी

बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2

क्या होगा आगे आगे
ये समय आ गया है कैसा
मन की भगवान् नहीं
पर उससे काम नहीं पैसा
बिन पैसे के कदर करे न
घर में बच्चे और नारी
पैसे की इज्जत भारी

बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2

जनम से लेकर अंत समय तक
पैसा बहुत जरुरी है
इस कलियुग में पैसे के बिन
जीना तो मजबूरी है
पैसा आज जरुरत सबकी
ऋषि मुनि या ब्रह्मचारी
पैसे की इज्जत भारी

बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2

बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2

सब कुछ कर के भी इंसा
हार जाये आगे पैसे के
कब तक और कहाँ कहाँ नहीं
पीछे भागे वो पैसे के

इंसा की अब कदर नहीं और
पैसा सब पर है भारी
पैसे की इज्जत भारी

बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2

बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2

भीम शयन कहे सुनो सावरे
पैसे में वो आकर्षण
पैसे वालों को तो भगवन
झटपट होते है दर्शन

बिन पैसे तो पूजन अर्चन
भजन करे न परिचारी
पैसे की इज्जत भारी
बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2

बिन पैसे संसार चले न
सुनो सावरे गिरधारी
पैसे की इज्जत भारी …2


कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.