Banke Bihari Mujhko Dena Sahara Krishna Bhajan Lyrics | बांके बिहारी मुझको देना सहारा कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
Banke Bihari Mujhko Dena Sahara Krishna Bhajan Lyrics
| बांके बिहारी मुझको देना सहारा कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स |
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा
तेरे सिवा दिल में समाये न कोई
लगन का ये दीपक बुझाये ना कोई
तुही मेरी कश्ती तुही है किनारा
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा
तेरे नाम का गान गाता रहूं मै
सुबह शाम तुझको रिझाता रहू मै
तेरा नाम है मुझको प्राणों से प्यारा
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा
तेरे रास्ते से हटाती है दुनिया
इशारो से मुझको बुलाती है दुनिया
देखू न हरगिज़ मै दुनिया का इशारा
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा
बड़ी भूल की जो मै दुनिया में आया
मूल भी ख़ोया और ब्याज भी गवाया
दुनिया में मुझको ना भेजना दुबारा
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
कही छूट जाये ना दामन तुम्हारा
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
बांके बिहारी मुझको देना सहारा
कही छूट जाये न दामन तुम्हारा