वृन्दावन में राधे जी का नाम जपना कृष्णा भजन लिरिक्स | Vrindavan Mein Radhe Ji Ka Naam Japna Krishna Hindi Bhajan Lyrics |
वृन्दावन में राधे जी का नाम जपना कृष्णा भजन लिरिक्स
| Vrindavan Mein Radhe Ji Ka Naam Japna Krishna Hindi Bhajan Lyrics |
हाँ हाँ नाम जपना तुझे श्याम मिल जायेगा,
श्याम मिल जाएगा जी श्याम मिल जायेगा,
वृन्दावन में राधे जी का नाम जपना……….
डाल डाल पर श्याम लिखा है पात पात पर राधे,
डाल डाल पर श्याम लिखा है पात पात पर राधे,
राधे राधे जपकर कहना मुझको श्याम मिला दे,
राधे जी के नाम का गुणगान करना, गुणगान करना,
तुझे श्याम मिल जायेगा,
राधे जी के नाम का गुणगान करना, गुणगान करना,
तुझे श्याम मिल जायेगा,
श्याम मिल जाएगा जी श्याम मिल जायेगा,
वृन्दावन में राधे जी का नाम जपना,
हाँ हाँ नाम जपना तुझे श्याम मिल जायेगा…….
वृंदावन की गली गली में लाखों प्रेमी डोले,
मैं बोलूं भाई श्याम श्याम वो राधे राधे बोले,
आँख मीचकर तू, राधे जी का ध्यान धरना,
हाँ तू ध्यान धरना,
तुझे श्याम मिल जायेगा,
आँख मीचकर तू, राधे जी का ध्यान धरना,
हाँ ध्यान धरना,
तुझे श्याम मिल जायेगा ,
श्याम मिल जाएगा जी श्याम मिल जायेगा,
वृन्दावन में राधे जी का नाम जपना,
हाँ हाँ नाम जपना तुझे श्याम मिल जायेगा……..
हे बड़भागन राधा तेने ऐसो नाम कमायो,
‘बनवारी’ तेरे कारण वो, राधे श्याम कहायो,
राधेश्याम राधेश्याम, बोल रटना
हाँ बोल रटना,
तुझे श्याम मिल जायेगा……….