तुम जो कृपा करो तो गणेश भजन लीरिक्स | Tum Jo Kripa Karo To Ganesh Hindi Bhajan Lyrics |

तुम जो कृपा करो तो गणेश भजन लीरिक्स
 | Tum Jo Kripa Karo To Ganesh Hindi Bhajan Lyrics |

तुम जो कृपा करो तो मिट जाए विपदा सारी -२,
ओ गुरीसुत गणराजा गण नायक गजमुख धारी,
तुम हो दया के सागर, क्या बात है तुम्हारी,
ओ गौरिसुत गणराजा गण नायक गजमुख धारी, तुम जो कृपा करो तो..

तुम पहले पूजे जाते, फिर काम बनते जाते,
आए शरण तिहारी, मन चाहा फल हैं पाते,
मुझको गले लगा ले आया शरण तिहारी, ओ गौरिसुत गणराजा …

विघ्नो को हरने वाले, सुख शान्ति देने वाले,
मोह पाश काट ते हो तुम भक्ति देने वाले,
तुमने रचाई सृष्टि, तुम ही हो सहारा, ओ गुरुसुत गणराजा ….

लम्बे उदर से तुमने संसार है छिपाया,
सतगुण से है भरी हुई बनराज तेरी काया
दुर्गुण पे सतगुणो सी ये मूस की सवारी,
ओ गौरिसुत गणराजा गण नायक गजमुख धारी, तुम जो कृपा करो तो…

गणेश जी भगवान के भजन,गणेश वंदना,गजानन महाराज के भजन,रिद्धि सिद्धि के दाता के भजन,भगवान गणपति,गणेश चतुर्थी स्पेशल भजन,Lord Ganesha, Ganesh Chaturthi Special Bhajan,Ganesh Ji Bhagvan Ke Bhajan, Gajanan Ji Mahara Ke Bhajan,Ganpati Bappa Ke Bhajan

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.