तू ही आदितू अनादि है भजन लीरिक्स | Tu Hai Aadi Tu Hai Anadi Bhajan Lyrics |

तू ही आदितू अनादि है भजन लीरिक्स
 | Tu Hai Aadi Tu Hai Anadi Bhajan Lyrics |

तू ही आदितू अनादि है
सृष्टि का सार हैसत्य में तू
तत्थ्य में तूतुझसे संसार है
आसमा में बादल जैसे
आँखों में काजल जैसे
होटों पे सजता है एक ही नाम
तेरी माहेर से माता
रौशन सवेरा आये
धुनि तेरी जले मेरी शाम
तू ही आदितू अनादि है
सृष्टि का सार हैसत्य में तू
तत्थ्य में तूतुझसे संसार है
तेरे नाम की ज्योत जलाऊ आज माता की चौकी सजाउ

तू ही आदितू अनादि है
सृष्टि का सार हैसत्य में तू
तत्थ्य में तूतुझसे संसार है

माता की चौकी सजाउ
माता की चौकी सजाउ

म्युसिओं में घिरे जो ज़िन्दगी ये कभी
जिस पल तेरा नाम लू पल मुस्कुराये वही
म्युसिओं में घिरे जो ज़िन्दगी ये कभी
जिस पल तेरा नाम लू पल मुस्कुराये वही .
सागर में लहरे जैसे मधुबन में हिरनी जैसे
होटों पे सजता है एक ही नाम

आसमा में बादल जैसेआँखों में काजल जैसे
होटों पे सजता है एक ही नामतेरी माहेर से माता
रौशन सवेरा आयेधुनि तेरी जले मेरी शाम

तू ही आदितू अनादि है
सृष्टि का सार हैसत्य में तू
तत्थ्य में तूतुझसे संसार है

तेरे नाम की ज्योत जलाऊ आज माता की चौकी सजाउ

तू ही आदि
तू अनादि है
सृष्टि का सार है
सत्य में तू
तत्थ्य में तू
तुझसे संसार है
तेरे नाम की ज्योत जलाऊ आज माता की चौकी सजाउ


Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.