तेरी ज्योत में पल पल मैंने भजन लीरिक्स | Teri Jyot Mein Pal Pal Maine Bhajan Lyrics |

तेरी ज्योत में पल पल मैंने भजन लीरिक्स
 | Teri Jyot Mein Pal Pal Maine Bhajan Lyrics |

जगराते में आने वालो के
सारे संकट वर दे माँ
तू करुणा के मोती देकर
सबकी झोली भर दे माँ
जय हो ….

लाटावली तेरी जय ज्योता वाली जय
शेरावाली तेरी जय माँ तेरी जय

तेरी ज्योत में पल पल मैंने तेरा किया नज़ारा
तेरी ज्योत में पल पल मैंने तेरा किया नज़ारा
बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गयी जग सारा
बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गयी जग सारा
लाटावलीय हो ज्योतवालिये ओ माता रानियें

तेरी ज्योत में पल पल मैंने तेरा किया नज़ारा
बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गयी जग सारा
लाटावलिये हो ज्योतवालिये ओ माता रानियें

ज्योता वालिये लटवालिये

तू ही विश्वास मेरा तू ही मेरी आस है
रखना तू लाज मेरी यही अरदास है
रखना तू लाज मेरी यही अरदास है
रखना तू लाज मेरी यही अरदास है

हर दुःख हर संकट में तू मेरा बने सहारा
बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गयी जग सारा
लाटावलिये हो ज्योतवालिये ओ माता रानियें

तू छू ले पत्थर में भी जाग उठे संगीत
तेरी कृपा से अँधा देखे गूंगा गए गीत
लटावलिये ज्योतावलिये लाटावलिये ज्योतावलिये
तू छू ले पत्थर में भी जाग उठे संगीत
तेरी कृपा से अँधा देखे गूंगा गाये गीत
चमत्कार से तेरे निकले कंठ से स्वर की धारा
चमत्कार से तेरे निकले कंठ से स्वर की धारा
बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गयी जग सारा
लाटावलिये हो ज्योता वालिये ओ माता रानियें

दुनिया को शक्ति का रूप दिखा दे माँ
बुझे बुझे नैनो के दीप जला दे माँ
बुझे बुझे नैनो के दीप जला दे माँ
बुझे बुझे नैनो के दीप जला दे माँ
सुन ले मेरी बिनती मैंने मन से तुझे पुकारा
सुन ले मेरी बिनती मैंने मन से तुझे पुकारा
बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गया जग सारा
लाटावलिये ज्योतावलिये ओ माता रानियें

तेरी ज्योत में पल पल मैंने तेरा किया नज़ारा
बैठ के चरणो में तेरे मैं भूल गयी जग सारा
लाटावलिये हो ज्योतावलिये ओ माता रानियें

ज्योता वालिये लाटावलिये ज्योता वालिये लाटावलिये
ज्योता वालिये लाटावलिये ज्योता वालिये लाटावलिये

लाटा वाली तेरी जय ज्योता वाली तेरी जय
शेरावाली तेरी जय माँ तेरी जय
लाटा वाली तेरी जय ज्योता वाली जय
शेरावाली तेरी जय माँ तेरी जय

सांचे दरबार की जय ||

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.