तेरे चरण की धूलि माथे पे भजन लीरिक्स | Tere Charan Ki Dhuli Bhajan Lyrics |

तेरे चरण की धूलि माथे पे भजन लीरिक्स
 | Tere Charan Ki Dhuli Bhajan Lyrics |

तेरे चरण की धूलि माथे पे मैं रख दू ,
शेरावाली माता नाम तेरा जप लू,
तेरे चरण की धूलि माथे पे मैं रख दू ,

मैं सेवक तू मियां नाव की तू है खवाइयाँ,
नैया पार लगा दे मन के दोष मिटा दे,
फूल तेरी ममता के दामन में भर लू,
शेरावाली माता नाम तेरा जप लू,…

दुनिया ने ठुकराया पापी कह के भुलाया,
तू न मुझे ठुकराना अपना भक्त बनाना,
इतना अवसर देना सेवा तेरा कर लू,
शेरावाली माता नाम तेरा जप लू,

सांसे आये जाए तेरे कर्म से माँ,
तुझको नहीं भुला हु बोलू कसम से माँ,
अमृत तेरे दर का थोड़ा सा मैं चख,
शेरावाली माता नाम तेरा जप लू,

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.