सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता भजन लीरिक्स | Subah Subah Bolo Saraswati Mata Bhajan Lyrics |

सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता भजन लीरिक्स
 | Subah Subah Bolo Saraswati Mata Bhajan Lyrics |

सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता,
मैया की पग झोली से जोड़ो नाता ,
तकदीर तेरी भी बन जायेगी जीवन की गाडी चल जायेगी,
दुनिया में तेरा यश फैले गा,
राक्षक हर सुख पाता,
सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता

मैया जी उत्तम वाणी देंगी.
कंठ में तेरे आके वासेगी,
जो मांगो गे तुम्हे वो मिलेगा खाली न कोई जाता,
सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता

मैया जी ज्ञान की गरिमा देंगी,
जीवन सफल इस जग में करेंगे,
भाग्ये की रेखा बदल जाती है जो इनका गुण गाता
सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता

मैया जी नव चंग नव लेह भरेगी,
तुम साधना में रहो सुख मिलेगी ,
मैया उनका ध्यान है रखती जो मैया को ध्याता ,
सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता

विनय बिहारी प्रिय नित गाये,
हिरदये पुष्प माँ के चरण में चढ़ाये,
तुम भी चढ़ाओ करो कर्म अपना,
खुल जाए किस्मत का खाता,
सुबह सुबह बोलो सरस्वती माता


Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.