सिर पे तेरा हाथ हो भजन लीरिक्स | Sar Par Tera Haath Ho Bhajan Lyrics |
सिर पे तेरा हाथ हो भजन लीरिक्स
| Sar Par Tera Haath Ho Bhajan Lyrics |
ओ मैया पास मेरे रहना दूर जाना नहीं,
सिर पे तेरा हाथ हो दिल के अरमान यही,
ओ मैया पास मेरे रहना दूर जाना नहीं,
भक्ति ना जानू जानू ना पूजा इतना ही जानू तुम बिन कोई नहीं दूजा,
ओ मैया ढीली न पड़े तेरी ममता की डोर,
सिर पे तेरा हाथ हो दिल के अरमान यही,
ओ मैया पास मेरे रहना दूर जाना नहीं,
तेरी ही आस मैया तेरा ही भरोसा,
दे दे वरदान मुझको तू चाहे जैसा,
मैया मर्जी तेरी जैसी नहीं मेरा कोई जोर,
सिर पे तेरा हाथ हो दिल के अरमान यही,
ओ मैया पास मेरे रहना दूर जाना नहीं,
कश्ती हमारी मैया तेरे ही हवाले,
इस को किनारे मैया तू ही तू लगा दे,
ओ मैया एहसान तेरा मुझपे होगा बड़ा,
सिर पे तेरा हाथ हो दिल के अरमान यही,
ओ मैया पास मेरे रहना दूर जाना नहीं,
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||