न में मांगू सोना न में मांगू चाँदी भजन लीरिक्स | Na Main Mangu Sona Na Main Mangu Chandi Bhajan Lyrics |

न में मांगू सोना न में मांगू चाँदी भजन लीरिक्स
 | Na Main Mangu Sona Na Main Mangu Chandi Bhajan Lyrics |

न में मांगू सोना
na में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
जीवन सदा सफल हो मेरा
ऐसा वरदान चाहती
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
ये पवु में ये भी पवु
और वो भी मिल जाये
लोभी मन की तृष्णा तो
मिटे न लाख मिटाये
लोभ मोह से इस दुनिया में
कोई नहीं बच पाया है
कितने जातां से मैया मेने
तेरा ध्यान लगाया है
तेरे नाम की दौलत माता
पल पल मुझे लुभाती
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी

तेरी ममता के शीतल
छायो हो सरपे मेरे
तेरे प्यार में दीपक करे
उजाला साज सवेरे
तेरी दया हो अगर मैया
में मोती की पेहनू माला
चोला तेरे नाम के रंग में
मैया मेने रंग डाला
तेरी भक्ति में हे मैया
मगन राहु दिन रति
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
तीन लोक के माता भेद
तू सब के दिलो के जाने
सच क्या हे और झूठ हे क्या
माँ तू सब कुछ पहचाने
बुरे भले जैसा भी हो
सब को तूने अपनाया है
इस धरती पर तेरी
नज़र में कोई नहीं परया है
युगो युगो से महिमा तेरी
जग में गई जाती
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
जीवन सदा सफल हो मेरा
ऐसा वरदान चाहती
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी
न में मांगू सोना
न में मांगू चाँदी


Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.