मेरी पूजा को सफल बनाओ गणेश भजन लीरिक्स | Meri Puja ko Safal Banao Ganesh Hindi Bhajan Lyrics |
मेरी पूजा को सफल बनाओ गणेश भजन लीरिक्स
| Meri Puja ko Safal Banao Ganesh Hindi Bhajan Lyrics |
मेरी पूजा को सफल बनाओ,
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ….
तुम बनाओ,
गणराज गजानन आओ….
खजराना से पधारो जी गजानन,
चिंतामन से पधारो जी गजानन,
रिद्धि सिद्धि को भी संग लाओ,
संग लाओ,
गणराज गजानन आओ…..
माँ गौरा के प्यारे गजानन,
प्यारे गजानन दुलारे गजानन,
भोले शम्भू के लाडले कहाओ,
तुम कहाओ,
गणराज गजानन आओ…..
धूप दीप नेवैद्य आरती,
झांझ मंजीरे से होवे आरती,
संग मोदक भोग लगाओ ,
जी लगाओ,
गणराज गजानन आओ…..
तिवारी तेरे चरणों मे गाये,
अर्जी इन्दौरी की तुझको सुनाए,
भव से बेड़ा पार लगाओ,
तुम लगाओ,
गणराज गजानन आओ…..
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||