मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे लाडले गणेश हिन्दी भजन लीरिक्स |Mere Laadle Ganesh Pyare Pyare Ganesh Bhajan Hindi Lyrics |
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे लाडले गणेश हिन्दी भजन लीरिक्स
|Mere Laadle Ganesh Pyare Pyare Ganesh Bhajan Hindi Lyrics |
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
भोले बाबा जी की आँखों के तारे
प्रभु सभा बीच में आ जाना आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
तेरी काया कंचन कंचन, किरणों का है जिसमे बसेरा
तेरी सूंड सुंडाली मूरत, तेरी आँखों मे खुशियों का डेरा
तेरी महिमा अपरम्पार, तुझको पूजे ये संसार
प्रभु अमृत रस बरसा जाना – आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
प्रभु भजन तुम्हारे गाएं सबसे पहले हम तुमको मनाएं
धुप दीपो की ज्योति जलाएं, मन मंदिर मे झांकी सजाएं
मेरे भोले भगवान, दे दो भक्ति का दान
प्रभु नैया पार लगा जाना – आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
मेरे विधन विनाशक देवा, सबसे पहले करें तेरी सेवा
सारे जग मे आनंद छाया, बोलो जय जय गजानंद देवा
बाजे सुर और ताल, तेरा गुण गाये संसार
घुंघरू की खनक खनक जाना – आ जाना
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||