माता तेरे चरणों में हर सुख जीवन का भजन लीरिक्स | Mata Tere Charnon Mein Har Sukh Jeevan Ka Paya Hai Bhajan Lyrics |

माता तेरे चरणों में हर सुख जीवन का भजन लीरिक्स
 | Mata Tere Charnon Mein Har Sukh Jeevan Ka Paya Hai Bhajan Lyrics |

माता तेरे चरणों में हर सुख जीवन का पाया है।
दौड़ी आई है तू दिल से जब-जब तुझे बुलाया है।
माता तेरे चरणों में हर सुख जीवन का पाया है।

वेद-पुराणों ने तो माता तेरे ही गुण गाये हैं,
नारद जी की वीणा ने भी तेरे गीत सुनाये हैं।
वेद-पुराणों ने तो माता तेरे ही गुण गाये हैं,
नारद जी की वीणा ने भी तेरे गीत सुनाये हैं।
तेरी ही महिमा ने धरती का उपवन महकाया है,
तेरी ही महिमा ने धरती का उपवन महकाया है,
माता तेरे चरणों में हर सुख जीवन का पाया है।

ऊँचे पर्वत रहनेवाली, तेरी शान निराली है,
तू ममता की मूरत, करती भक्तों की रखवाली है।
ऊँचे पर्वत रहनेवाली, तेरी शान निराली है,
तू ममता की मूरत, करती भक्तों की रखवाली है।
तेरी लीला तू ही जाने, दुनिया तेरी माया है,
तेरी लीला तू ही जाने, दुनिया तेरी माया है,
माता तेरे चरणों में हर सुख जीवन का पाया है।

सबकी सुनती है तू माता, बिगड़ी बात बनाती है,
सिर ऊँचाकर जीना मैया, तू ही तो सिखलाती है।
सबकी सुनती है तू माता, बिगड़ी बात बनाती है,
सिर ऊँचाकर जीना मैया, तू ही तो सिखलाती है।
सोई थी मेरी किस्मत, माँ तूने उसे जगाया है,
सोई थी मेरी किस्मत, माँ तूने उसे जगाया है,
माता तेरे चरणों में हर सुख जीवन का पाया है।


Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.