मेरी मैयाजी की माया का ना पार कोई पाये भजन लीरिक्स | Mari Maiya Ji Ki Maya Ka Naa Paar Koi Paye Bhajan Lyrics |

मेरी मैयाजी की माया का ना पार कोई पाये भजन लीरिक्स
 | Mari Maiya Ji Ki Maya Ka Naa Paar Koi Paye Bhajan Lyrics |

मेरी मैयाजी की माया का ना पार कोई पाये
जिसपे हो नज़रिया निहाल हो जाये

सच्चे दिल से जो पुकारे ये उसी के पास है
कोइ माने या ना माने मुझको ये विश्वास है
करले इनकी सेवा तेरा काम बन जाये
जिसपे हो नज़रिया वो निहाल हो जाये

मत घबरा नादान क्या कर लेगा तूफान
आने ही वाली है तेरी शेरांवाली माँ
ईधर तूफान आता है उधर मेरी मैया आती है
भगत तक़्लीफ में होगा ये मैया जान जाती है
देखेगी जब वो तेरे चेहरे पर मुस्कान
तब ही छोड़ के जायेगी तेरी शेरांवाली माँ
मत घबरा नादान ……………………….

झूठ के ये सारे बंधन झूठा सब संसार है
झूठ के ये दुनिया सारी झूठा सबका प्यार है
कुछ तो मोह-माया का यू करले उपाय
जिसपे हो नज़रिया वो निहाल हो जाये

तेरा दर्शन जिसने पाया वो तो मालामाल है
बिन तेरे दीदार के तो लाल ये कंगाल है
दरश तेरा वो मैया हमें मिल जाये
जिसपे हो नज़रिया वो निहाल हो जाये

मेरी मैयाजी की माया का ना पार कोई पाये
जिसपे हो नज़रिया निहाल हो जाये


Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 

Youtube Video


और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.