मंगल करनी चिंता हरनी भजन लीरिक्स | Mangal Karni Chinta Harni Bhajan Lyrics |
मंगल करनी चिंता हरनी भजन लीरिक्स
| Mangal Karni Chinta Harni Bhajan Lyrics |
माये नि बूहे खोल दर तेरे लाल आये है,
तेरी चरण में करने हम अरदास आये है,
मंगल करनी चिंता हरनी माँ तू है सुख दाई,
तेरे जो दर्शन ना हो तो आँखे है भर आई,
नमो नमो दुर्गे सुख करनी नमो नमो आंबे दुःख हरनी,
कीतने पापी अत्याचारी भोग रहे है माँ खुशियां,
निर्धन का न पेट भरे तो कैसे चलेगी ये दुनिया,
अब तू ही राह दिखा मैया भूखे को अन खिला मियां,
मंगल करनी चिंता हरनी माँ तू है सुख दाई,
तेरे जो दर्शन ना हो तो आँखे है भर आई,
नमो नमो दुर्गे सुख करनी नमो नमो आंबे दुःख हरनी,
तूने सबको दिया है सब क्यों भूल गई मुझको मियां ,
कर फैलाये खड़े है हम क्यों खेल तू खेले है मैया,
अब चमत्कार दिखला दे माँ नैनो की प्यास बूजादे माँ,
मंगल करनी चिंता हरनी माँ तू है सुख दाई,
तेरे जो दर्शन ना हो तो आँखे है भर आई,
नमो नमो दुर्गे सुख करनी नमो नमो आंबे दुःख हरनी,
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||