मैया तुमसे मुरादे लेने बार बार आयेंगे भजन लीरिक्स | Maiya Tumse Murade Lene Baar Baar Aayenge Lyrics |
मैया तुमसे मुरादे लेने बार बार आयेंगे भजन लीरिक्स
| Maiya Tumse Murade Lene Baar Baar Aayenge Lyrics |
मैया तुमसे मुरादे लेने बार बार आयेंगे
सो बार मैया हजार बार मैया लाख बार मैया करोड़ बार मैया तेरी जय,
मैया तुमसे मुरादे लेने बार बार आयेंगे
कोई सवाली तेरे घर से खाली कभी न जाता,
दाती और भिखारी का माँ युगों पुराना नाता,
मैया तुमसे मुरादे लेने बार बार आयेंगे
तेरे खजानों में खुशियों के बड़े अनमोल मोती,
सुख के सारे रत्नों की है तेरे दर बारिश होती,
मैया तुमसे मुरादे लेने बार बार आयेंगे
हम ने रंको को तेरे मंदिर राजा बनते देखा,
तेरी दया से बदले पल में माँ किस्मत की रेखा,
मैया तुमसे मुरादे लेने बार बार आयेंगे
तीन लोक में तेरे जैसा और कोई न दानी,
सदा हमारे दामन भरना हे अम्बा महारानी,
मैया तुमसे मुरादे लेने बार बार आयेंगे
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||