मा तेरा इन्तजार है भजन लीरिक्स | Maa Tera Intezar Hai Bhajan Lyrics |
मा तेरा इन्तजार है भजन लीरिक्स
| Maa Tera Intezar Hai Bhajan Lyrics |
तेरा इन्तजार है मैया आंबे जी,
हम को तुमसे प्यार है मेरी मैया जी ,
आपका भरोसा माँ आप का सहारा है,
आप हो दया के सागर दास ने पुकारा है,
नाव मझधार है मेरी मैया जी,
हम को तुमसे प्यार है मेरी मैया जी ,
कोई कहवे देवी दुर्गा कोई शेरोवाली माँ,
कोई कहे मात भवानी कोई जगदम्बे माँ,
दर पे तेरे आये है मैया आंबे जी,
हम को तुमसे प्यार है मेरी मैया जी ,
चाँद सितारे सारे इशारे पे चलते है,
कही पे अँधेरी राते कही द्वीप जलते है,
करुण पुकार है मेरी मैया जी,
हम को तुमसे प्यार है मेरी मैया जी ,
आपको हजारो बार मेरा नमस्कार है ,
मंदिर है सूंदर तेरा सच्चा वैष्णो धाम है,
किरण की पुकार है मेरी मैया जी,
हम को तुमसे प्यार है मेरी मैया जी ,
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||