माँ मुझपर ये उपकार कर दे भजन लीरिक्स | Maa Mujhpe Upkaar Kar De Bhajan Lyrics |
माँ मुझपर ये उपकार कर दे भजन लीरिक्स
| Maa Mujhpe Upkaar Kar De Bhajan Lyrics |
माँ मुझपर ये उपकार कर दे,
अपनी भगति का माँ मुझे वर दे,
तेरी महिमा मिले भगये मेरे जगे,
तू चाहे तो भव पार हो जाए माँ,
माँ मुझपर ये उपकार कर दे,
तेरी भक्ति में इतनी शक्ति संकट पल में हर लेती है,
तेरे अनुकंपा मैया रानी भंडारे सब भर देती है,
भकत तेरा सब पाता है कोटक ऐसा कर देती है,
इतना माँ तू उधार कर दे अपनी भक्ति का मुझे वर दे,
तेरी महिमा मिले भगये मेरे जगे,
नवरातो में माता रानी तेरी महिमा न्यारी है,
नो रूपों में हे जगदम्बे तू ही कल्याण कारी है,
तेरी वंदना हे जगजानी शुभ प्रद और हिट कारी है,
जीवन मेरा भव पार कर दे अपनी भक्ति का मुझे वर दे,
तेरी महिमा मिले भगये मेरे जगे,
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||