माँ की खातिर मैं सारा जगत छोड़ दू भजन लीरिक्स | Maa Ki Khatir Main Sara Jjag Chod Du Bhajan Lyrics |
माँ की खातिर मैं सारा जगत छोड़ दू भजन लीरिक्स
| Maa Ki Khatir Main Sara Jjag Chod Du Bhajan Lyrics |
माँ की खातिर मैं सारा जगत छोड़ दू,
इसके चरणों से उतना द्वारा नहीं,
माँ अगर मेरी नजरो के आगे रहे,
मन के मंदिर में इसको वसाता रहु,
अपने पलको से चुन चुन के कांटे सभी,
इसकी राहो में कलियाँ विछाता रहु,
अपने भक्तो पे ममता लुटाती है तू,
माँ तुम्ही तो ममता की तस्वीर हो,
माँ बना ती हो बिगड़ा मुकदर तुम्ही,
अपनी भगतो की तुम ही माँ तकदीर हो,
तुम युही ममता मुझपर लुटाती रहो,
अपना जीवन मैं तुझपे लुटाती रहु,
मनसा रानी जो आने का वादा करो,
मैं युही रोज कुटियाँ सजा ती रहु,
आधी शक्ति है तू मेरी भगति है तू,
मैं हु पापी अगर करुणा दानी है तू,
सब की पालक है मनसा महामाई तू,
रानी महारानी माँ मनसा प्यारी है तू,
मन ये चाहे मेरा तेरे दरबार में बस भजन तेरे दिन रेन गाती रहु,
मनसा रानी जो आने का वादा करो,
मैं युही रोज कुटियाँ सजा ती रहु,
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||