लाखों के दुःख लिए हर दातीये भजन लीरिक्स | Lakhon Ke Dukh Liye Har Datiye Bhajan Lyrics | | Sonu Nigam |

लाखों के दुःख लिए हर दातीये भजन लीरिक्स
 | Lakhon Ke Dukh Liye Har Datiye Bhajan Lyrics |
| Sonu Nigam |

लाखों के दुःख लिए हर दातीये हाँ हर दातीये
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातीये
लाखों के दुःख लिए हर दातीये हाँ हर दातीये
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातीये
हो सबको दिए खुशियों के वार दातीये ..2
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातीये
लाखों के दुःख लिए हर दातीये हाँ हर दातीये
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातीये

भरे हुए तेरे भंडार हैं
भरे हुए तेरे भंडार हैं
उनमें कमी न किसी बात की
हर जगह पर हर और ही
करुणा की तूने तो बरसात की
सब पे है तेरी
सब पे है दया नज़र दातीये
नज़र दातीये
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातीये

सागर से इक बूँद हम जो पिए
सागर से इक बूँद हम जो पिए
सागर का कुछ न घटे मेरी माँ
हवा चला दो गर रहमत की माँ
बदल ग़मों के छाते मेरी माँ
जग से निराला जग से निराला
तेरा दर दातीये हाँ दर दातीये
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातीये
हो सबको दिए खुशियों के वार दातीये
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातीये

लाखों के दुःख लिए हर दातीये हाँ हर दातीये
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातीये
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातीये
झोलियाँ गरीबों की भी भर दातीये

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.