Koi Shyam Sunder Se Kah Do Yah Jaake Krishna Bhajan Lyrics | कोई श्याम सुन्दर से कहदो यह जाके कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स
Koi Shyam Sunder Se Kah Do Yah Jaake Krishna Bhajan Lyrics
| कोई श्याम सुन्दर से कहदो यह जाके कृष्णा भजन हिंदी लिरिक्स
कोई श्याम सुन्दर से कहदो यह जाके,
भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के
अभी मैंने तुमको निहारा नहीं है,
तुम्हारे सिवा कोई हमारा नहीं है
चले क्यों गए श्याम दीवाना बना के,
भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के
अभी मेरी आखों मे आसूँ भारे है,
जखम मेरे दिल के अभी भी हरे हैं
चले क्यों गए श्याम बंसी बजा के,
भुला क्यों दिया हमें, अपना बना के
अगर तुम ना आये तो दिल क्या करेगा ,
तुम्हारे लिए ही तड़पता रहेगा
निभाना नहीं था तो पहले तो ही कहते,
भुझाते हो क्यों आग दिल मे लगा के
कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||