करेगी पुरे सपने वो तेरे भी भजन लीरिक्स | Karegi Pure Sapne Vo Tere Bhi Bhajan Lyrics |
करेगी पुरे सपने वो तेरे भी भजन लीरिक्स
| Karegi Pure Sapne Vo Tere Bhi Bhajan Lyrics |
करेगी पुरे सपने वो तेरे भी भैया,
तू भज ले ओ प्यारे ओ संतोषी मैया,
शुकर वार सोला वर्त जो करे है,
हर इक ईशा माँ पूरी करे है,
खुशियों से माँ तो झोली भरे है,
तेरे मेरे जीवन की वो है खिवईया,
खटी इमली खटा फल माँ संतोषी न को भाये,
तुम भी इसको ध्यान में रखना सुन लो मेरे भाई,
मीठा गुड और चना माँ को भोग लगा,
मीठा सेवन कर अपने भाग जगा,
जो मीठा बोले उसकी किस्मत खुले जब वर्त वो खुले वो व्ग्यापन करा,
आठ बालको को प्रेम से भोजन करा,
पूरी हलवा खीर भोग लगा ,
व्यावन जब सफल हो जाए मन ही मन कहना ये,
बड़ी किरपा आज कि भ्वानी जय संतोषी कहना रे,
अरे भूल चुक माफ़ करो एह देवी मैया,
करो किरपा छाया एह संतोषी मियाँ,
करे गी पूरी सपने वो तेरे भी भैया,
तू भज मेरे प्यारे जय संतोषी मियाँ,
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||