काजल शिखर पे जीण भवानी का सच्चा दरबार है भजन लिरिक्स | Kajal Shikhar Pe Jeen Bhawani Ka Sachcha Darbaar Hai Bhajan Lyrics |
काजल शिखर पे जीण भवानी का सच्चा दरबार है भजन लिरिक्स
| Kajal Shikhar Pe Jeen Bhawani Ka Sachcha Darbaar Hai Bhajan Lyrics |
काजल शिखर पे जीण भवानी का सच्चा दरबार है,
मईया का परिवार है,ये मईया का परिवार है ।
तेरी महिमा न्यारी है,तू कलयुग अवतारी है
हर्षनाथ भैरू की बहना जीण भंवरावाली है ।
जिसपे कर दे एक नजर माँ,उसका बेड़ा पार है,
मईया का परिवार है,ये मईया का परिवार है ।
तेरे चरणो से मईया हम भगतों का नाता है
हम सब तेरे बच्चे हैं,तू हम सब की माता है ।
देख ली दुनिया,तेरी शरण में ही सारा संसार है,
मईया का परिवार है,ये मईया का परिवार है ।
सारी दुनिया जान गयी,शक्ति तेरी मान गयी,
आदि-शक्ति तू जीण जयंती,माँ तुझको पहचान गयी ।
सारे जग में गूँज रही माँ तेरी जय-जयकार है,
मईया का परिवार है,ये मईया का परिवार है ।
जैसे निभाया है अब तक,आगे निभाती रहना माँ,
“सौरभ मधुकर” पे हरदम प्यार लुटाती रहना माँ ।
साथ तुम्हारा मिल जाए तो जग की क्या दरकार है,
मईया का परिवार है,ये मईया का परिवार है ।
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan,