झोली खुशियों से भर जाए भजन लीरिक्स | Jhooli Khushiyo Se Bhar Jaye Bhajan Lyrics |

झोली खुशियों से भर जाए भजन लीरिक्स
 | Jhooli Khushiyo Se Bhar Jaye Bhajan Lyrics |

कुछ ऐसा कर मैया झोली खुशियों से भर जाए,
तू फेर नैन को देख ले माँ ये लाल तुम्हारा तर जाए,
कुछ ऐसा कर मैया झोली खुशियों से भर जाए,

आया हु दर पे तेरे आस लगा कर थोड़ा सा रेहम करदो माँ मुझपे भी आकर ,
तू लाज हमारी रखले समान हमारा बढ़ जाए,
तू फेर नजर को देखले माँ ये लाल तुम्हारा तर जाए,
कुछ ऐसा कर मैया झोली खुशियों से भर जाए,

मुझको भी रख ले माँ अपनी शरण में,
कबसे मनोहर पड़ा है तेरी चरण में ,
करता है पटेल नमन मैया की किस्मत मेरी सवर जाए,
तू फेर नजर को देखले माँ ये लाल तुम्हारा तर जाए,
कुछ ऐसा कर मैया झोली खुशियों से भर जाए,


Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.