जय जय श्री गणेश Jai Jai Shri Ganesh गणेश हिंदी भजन लिरिक्स |
जय जय श्री गणेश Jai Jai Shri Ganesh गणेश हिंदी भजन लिरिक्स |
जय जय श्री गणेश
जय जय श्री गणेश
जय जय श्री गणेश
गौरी पुत्र श्री गजानना
चरणों में कोटि वंदना
गौरी पुत्र श्री गजानना
चरणों में कोटि वंदना
तेरे चरण की धूलि लगाके
तेरे चरण की धूलि लगाके
नित्य करू प्रार्थना
चरणों में कोटि वंदना
हाँ गौरी पुत्र श्री गजानना
चरणों में कोटि वंदना
जय प्रथमेश्वर जय देवेश्वर
मूषक पे चढ़के आओ
भक्ति भाव के दो नयनों को
प्रभुजी दर्शन दे जाओ
हो जय प्रथमेश्वर जय देवेश्वर
मूषक पे चढ़के आओ
भक्ति भाव के दो नयनों को
प्रभुजी दर्शन दे जाओ
सिद्धिविनायक जग सुखदायक
सिद्धिविनायक जग सुखदायक
सुन ले मेरी अर्चना
चरणों में कोटि वंदना
गौरी पुत्र श्री गजानना
चरणों में कोटि वंदना
हाँ गौरी पुत्र श्री गजानना
चरणों में कोटि वंदना
जय भुवनेश्वर जय करुणेश्वर
सब पर दया दिखा जाओं
सबके बिगड़े काज को देवा
विघ्न मिटा के बना जाओ
हो जय भुवनेश्वर जय करुणेश्वर
सब पर दया दिखा जाओं
सबके बिगड़े काज को देवा
विघ्न मिटा के बना जाओ
एकदंत भगवंत हमारे
एकदंत भगवंत हमारे
सुन मेरी याचना
चरणों में कोटि वंदना
गौरी पुत्र श्री गजानना
चरणों में कोटि वंदना
हाँ गौरी पुत्र श्री गजानना
चरणों में कोटि वंदन
जय लंबोदर जय धरणीधर
श्रद्धा से हर भक्त पुकारे
शिवानंद गौरी सूत देवा
भवसागर से सबको तारे
हो जय लंबोदर जय धरणीधर
श्रद्धा से हर भक्त पुकारे
शिवानंद गौरी सूत देवा
भवसागर से सबको तारे
आर्शीवाद दो प्रभु जी हमारे
आर्शीवाद दो प्रभु जी हमारे
करो सफल साधना
चरणों में कोटि वंदना
गौरी पुत्र श्री गजानना
चरणों में कोटि वंदना
गौरी पुत्र श्री गजानना
चरणों में कोटि वंदना
तेरे चरण की धूलि लगाके
तेरे चरण की धूलि लगाके
नित्य करू प्राथना
चरणों में कोटि वंदना
गौरी पुत्र श्री गजानना
चरणों में कोटि वंदना
गौरी पुत्र श्री गजानना
चरणों में कोटि वंदना
गौरी पुत्र श्री गजानना
चरणों में कोटि वंदना
जय जय श्री गणेश
जय जय श्री गणेश
जय जय श्री गणेश