हम माँ के दीवाने है भजन लीरिक्स | Hum Maa Ke Deewane Hai Bhajan Lyrics |

हम माँ के दीवाने है भजन लीरिक्स
 | Hum Maa Ke Deewane Hai Bhajan Lyrics |

मेरी माँ का कर्म नहीं दुनिया का गम सब माँ के हवाले है,
हम माँ के दीवाने है मैया जी के चाहने वाले है,

दुनिया का बच्चा बच्चा माँ की गोद में पला,
दुनिया में नहीं कोई जो माँ से है बड़ा,
माँ ने दिए राम और शाम जगत को,
चलता रहा है और चलता रहेगा यही सिलसिला,
हम माँ के दीवाने है मैया जी के चाहने वाले है,

माँ तेरे दरबार से हम को सदा मिला,
चलता है तेरी रेहमतो का यु ही सिलसिला,
वो सब की सुनती है दरबार में जो आता है,
वो सब की सुनती है फर्याद लेके आता है
आता है झोली खाली भर के वो ले जाता है,
हम माँ के दीवाने है मैया जी के चाहने वाले है,

तू माँ के रंग में रंग जा जो माँ का लाल है,
चुनरी का रंग क्यों की माँ का लाल लाल है,
चूड़ी का रंग मैया जी का लाल लाल है
मेहँदी का रंग मैया जी का लाल है,
चोले का रंग मैया जी का लाल लाल है,
सिर को झुकाले अगर तू मैया का लाल है,
हम माँ के दीवाने है मैया जी के चाहने वाले है,

Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan, 

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.