हे मैया दुःख रूपी सागर लगा दे तू पार भजन लीरिक्स | He Maiya Dukh Rupi Sagar Laga De Tu Paar Bhajan Lyrics |
हे मैया दुःख रूपी सागर लगा दे तू पार भजन लीरिक्स
| He Maiya Dukh Rupi Sagar Laga De Tu Paar Bhajan Lyrics |
हे मैया दुःख रूपी सागर लगा दे तू पार,
सभी पापो का हमारे मैया कर दे संगार,
तूने दीन दुखियो पे सदा किये उपकार,
अपने बच्चो की है तू ही जीवन आधार,
ओ मैया…..
ध्यान लगा हो चरण में तेरे ऐसा ही सुख हो नसीब में मेरे,
सेवा में तेरी गुजर जाये जीवन जाप चले तेरा सांझ सवेरे,
ओ मइया करदे किरपा हो जाये उधार,
सभी पापो का हमारे मैया कर दे संगार,
कलयुग में सुख फल प्रधान करो तुम,
सभी के शोक रोक हरो तुम,
काल जाहि तुम अभे दान देती,
भक्तो के खाली भण्डार भरो तुम,
करू महिमा ऐसी हम पर मइया भव अटके लगे तारे मइया,
तेरा जाप हो माँ पाप नाश हो माँ मुक्ति श्राप हो माँ,
कर तू ऐसी किरपा,
ओ माइया लेले खबरियां बेडा हो जाये पार,
सभी पापो का हमारे मैया कर दे संगार,
तेरा नाम ले ने से पीड़ा मुक्त हो,
तेरे दर्शन से मइया बना युक्त हो,
मिले भक्ति तेरी हम तेरे भक्त हो,
हो मैया लेले शरण में खड़े कब से तेरे द्वार,
सभी पापो का हमारे मैया कर दे संगार,
Mata ji Bhajan,Mataji Bhajan Hindi Lyrics,Matarani K Bhajan,माता जी के भजन ,माता जी भजन हिन्दी लीरिक्स,मातारानी के भजन, Navratri Special Bhajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||