गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना Gauri Nand Ganesh Sbha Me Meri Laaj Rakhna गणेश हिंदी भजन लिरिक्स |
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना Gauri Nand Ganesh Sbha Me Meri Laaj Rakhna गणेश हिंदी भजन लिरिक्स |
लाज रखना जी मेरी लाज रखना
मेरे गजानन के छोटे छोटे पाँव है
छोटे छोटे पाँव है जी छोटे छोटे पाँव है
घुगरू पहनाऊँ महाराज सभा में मेरी लाज रखना
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना
मेरे गजानन के छोटे छोटे अंग है
छोटे छोटे अंग है जी छोटे छोटे अंग है
धोती पहनाऊँ महाराज सभा में मेरी लाज रखना
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना
मेरे गजानन के छोटे छोटे हाथ है
छोटे छोटे हाथ है जी छोटे छोटे हाथ है
कंगना पहनाऊँ महाराज सभा में मेरी लाज रखना
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना
मेरे गजानन का छोटा छोटा सा गला है
छोटा सा गला है जी छोटा सा गला है
माला पहनाऊँ महाराज सभा में मेरी लाज रखना
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना
मेरे गजानन के बड़े बड़े कान है
बड़े बड़े कान है जी बड़े बड़े कान है
कुण्डल पहनाऊँ महाराज सभा में मेरी लाज रखना
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना
मेरे गजानन का लम्बा सा सुन्ड है
लम्बा सा सुन्ड है जी सुन्ड सा है
लड्डू खिलाऊ महाराज सभा में मेरी लाज रखना
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना
मेरे गजानन का छोटा सा माथा है
छोटा सा माथा है छोटा सा माथा है
तिलक लगाऊं महाराज सभा में मेरी लाज रखना
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना
मेरे गजानन का छोटा सा शीश है
छोटा सा शीश है जी छोटा सा शीश है
मुकुट पहनाऊँ महाराज सभा में मेरी लाज रखना
गौरी नन्द गणेश सभा में मेरी लाज रखना