बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए भजन लीरिक्स | Beta Jo Bulaye Maa Ko Ana Chahiye Bhajan Lyrics |
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए भजन लीरिक्स|
| Beta Jo Bulaye Maa Ko Ana Chahiye Bhajan Lyrics |
मैया जी के चरणों मे ठिकाना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
सुन लो ऐ माँ के प्यारो, तुम प्रेम से पुकारो
आएगी शेरा वाली, जगदम्बे मेहरावाली
वो देर ना करेगी, झोली सदा भरेगी
पूरी करेगी आशा, मिट जायेगी निराशा
बिगड़े कर्म सवारे, भव से वो सब को तारे
श्रद्धा और प्रेम से ध्याना चाहिए,
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए
तिरलोक चंद राजा, था भक्त वो भी माँ का
जो बंदगी बिछायी संग खेले महामाई
देखा जो बूंद पानी, कहने लगा भवानी
पानी कहाँ से आया, कैसी रचाई माया
कैसा यह माजरा है, मेरा तो दिल डरा है
माँ इसका राज़ खोलो, अब कुछ तो मुह से बोलो
कहने लगी भवानी, ऐ मूल अज्ञानी
मुझ को ना आजमाओ, पानी को भूल जाओ
जिद्द ना करो ऐ राजा, कुछ तो डरो ऐ राजा
बोला वो अभिमानी, मैंने भी मन मे ठानी
के राज़ जान लूँगा, हर बात मान लूँगा
तब मैया बोली, राजा ना भूल जाना वादा
सच सच तो मै कहूँगी, फिर पास ना रहूंगी
सागर मे डोले नैया, मेरा भक्त बोले मैया
हर दम तुझे ध्याऊं, फिर भी मै डूब जाऊं
कश्ती बचाओ माता, श्रद्धा दिखाओ माता
मै उसकी भी तो माँ थी, यहाँ भी थी वहां भी
चंचल सूना कहानी, गायब हुई भवानी
पचता रहा था राजा, चिल्ला रहा था राजा
शक्ति को ना कभी आजमाना चाहिए
बेटा जो बुलाए माँ को आना चाहिए