आसान सहित चले आना गजानन गणेश भजन लीरिक्स | Asan Sahit Chle Aana Gajanan Ganesh Hindi Bhajan Lyrics |
आसान सहित चले आना गजानन गणेश भजन लीरिक्स | Asan Sahit Chle Aana Gajanan Ganesh Hindi Bhajan Lyrics |
आसान सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में….-2
विष्णु को बुलाएंगे तो लक्ष्मी रूठ जाएगी,
लक्ष्मी रूठ जाएंगी तो फिर नहीं आएंगी,
लक्ष्मी सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
लक्ष्मी सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
अरे आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में…………
भोले को बुलाएंगे तो गौरा रूठ जाएगी,
गौरा रूठ जाएंगी तो फिर नहीं आएंगी,
गौरा सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
गौरा सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
अरे आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में………..
राम को बुलाएंगे तो सीता रूठ जाएगी,
सीता रूठ जाएगी तो फिर नहीं आएंगी,
सीता सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
सीता सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
अरे आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में………
कान्हा को बुलाएंगे तो राधा रूठ जाएगी,
राधा रूठ जाएंगी तो फिर नहीं आएंगी,
राधा सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
राधा सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
अरे आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में……….
मैया को बुलाएंगे तो लांगुर रूठ जाएंगे,
मैया को बुलाएंगे तो भैरव रूठ जाएंगे,
भैरव रूठ जाएंगे तो फिर नहीं आएंगे,
भैरव सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
अरे आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में…….
सतगुरु को बुलाएंगे तो संगत रूठ जाएंगी,
संगत रूठ जाएगी तो फिर नहीं आएंगी,
संगत रूठ जाएगी तो फिर नहीं आएंगी,
संगत सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में,
अरे आसन सहित चले आना गजानन मेरे भवनवा में……
गणपति राखो मेरी लाज गणपति राखो मेरी लाज,
पूरण करियो मेरे काज,
पूरण करियो सबके काज,
गणपति राखो मेरी लाज,
गजानन राखो मेरी लाज….