ये है शनि कथा मेरे बाई भजन लीरिक्स | ye hai shani katha mere bhai bhajan lyrics |
ये है शनि कथा मेरे बाई भजन लीरिक्स
| ye hai shani katha mere bhai bhajan lyrics |
ये है शनि कथा मेरे बाई ओ मेरे बंधू सुन राजा,
करो शनि देव की घर में पूजा
तेज परतापी सूर्य पिता और सोरने जैसी माता,
छे बहनो का शनि लाडला यम जैसा था भराता,
ये है शनि कथा मेरे बाई ओ मेरे बंधू सुन राजा,
करो बाल शनि की घर में पूजा
सूर्ये तेज से शनि देव ने महाशक्ति को पाया ,
आधी पथ के लिए शनि ने बल का खेल दिखाया,
ये है शनि कथा मेरे बाई ओ मेरे बंधू सुन राजा,
करो शनि देव की घर में पूजा
शंकर ने जो शनि देव को ऐसा दिया वरदान रे,
सूर्ये देव के समान तू भी हो जाएगा महान रे ,
ये है शनि कथा मेरे बाई ओ मेरे बंधू सुन राजा,
करो शनि देव की घर में पूजा
ऐसी शनि की अगात महिमा जग में डंका भाजे,
सर्व श्रेष्ठ है देव शनेश्वर ग्रह मंगल में विराजे,
ये है शनि कथा मेरे बाई ओ मेरे बंधू सुन राजा,
करो शनि देव की घर में पूजा
Shani Dev Bhajan Lyrics,Shani Maharaj bhajan Lyrics,शनि देव भजन लीरिक्स हिंदी,शनि महाराज भजन लीरिक्स,शनि देव भजन,Shani Dev Bahajan,
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||