वेलकम गणेशा तेरा मेरे परिवार में गणेश भजन लीरिक्स | Welcome Ganesha Tera Mere Pariwar Me Ganesh Hindi Bhajan Lyrics |
वेलकम गणेशा तेरा मेरे परिवार में गणेश भजन Welcome Ganesha Tera Mere Pariwar Me Ganesh Hindi Bhajan Lyrics
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा…..
आज मैने घुंगरू पैरो में बंधवा लिए
अरे दिल्ली में थे जितने ढोली बुलवा लिए
आज भी न नाचू गा तो फिर कब नाचू गा ,
घर बैठे देवा तेरे दर्शन पा लिए
तब से थी अखियाँ तुम्हारे इन्तजार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
धन लक्ष्मी की बरसात आ गई मेरे अंगना में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा…..
जाऊ बलिहारी मैं सवारी तेरी देख के
झांकियां हजारो न्यारी न्यारी तेरी देख के
नाज मुझे होना लगा अपने नसीब पे
मूर्ति गणेशा प्यारी तेरी प्यारी तेरी देख के,
कमी न रहेगी कोई सेवा सत्कार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
स्वर्ग से सुखो की सौगात आ गई मेरे अंगना में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा….
धुल पग पंकज की माथे से लगाई है,
घड़ी शुभ मंगल ये आते आते आई है
गूंजी मेरे घर में सुखो की शहनाई है
मुझे मेरो अपने ने भेजी बधाई है
भीड़ देखो कितनी खड़ी है ये कतार में
प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में
गणपति के भगतो की बारात आ गई मेरे अंगना में
रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में
आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में,
वेलकम गणेशा…