वतन की खातिर जिन्होंने लहू बहाया लिरिक्स | Vatan Ki Khatir Jinhone Lahu Bahaya Lyrics |

वतन की खातिर जिन्होंने लहू बहाया लिरिक्स
| Vatan Ki Khatir Jinhone Lahu Bahaya Lyrics |

वतन की खातिर जिन्होंने लहू बहाया ।
उन शहीदों को करना प्रणाम हैं हमें ।।

वजह से जिनकी हमें ये आज़ादी मिली,
वजह से जिनकी जहाँ में नवाबी मिली ।
जिनसे रोशन हमारा गुलिस्तां है,
जो ये कहते थे भारत मेरी जान है ।।

प्राणो की बाज़ियां जो लगाकर गए,
मौत से मिलने जो मुस्कुराकर गए ।
उन शहीदों को शाट शाट नमस्कार है,
हैं सुखी हम उन्ही का ये उपकार है ।।

साड़ी दुनिया में जो देश की शान हैं,
जिसपे होता हम सबको होता बड़ा मान है ।
इस में बलिदान है सैनिकों का बड़ा,
हमको तो सैनिकों पे बड़ा मान है ।।

Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet

Youtube Video



और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||

Blogger द्वारा संचालित.