सौगंध राम की खातें हैं लिरिक्स | Saugandh Ram Ki Khate Hain |
सौगंध राम की खातें हैं लिरिक्स
| Saugandh Ram Ki Khate Hain |
कोटि कोटि हिन्दुजन का,
हम ज्वार उठा कर मानेंगे ।
सौगंध राम की खाते हैं,
भारत को भव्य बनाएंगे ।।
भारत को भव्य बनाएंगे ।।
भ्रष्टाचार से मुक्त हो भारत,
ऐसी अलख जगाएंगे ।
देश द्रोह करने वालो को,
मिलकर सबक सिखाएंगे ।।
हमें अपनी भारत माँ के,
वैभवशाली गीत गूंजाएंगे ।
जो रचे यहाँ आतंकी रचना,
भेंट मौत के चढाएंगे ।।
सोने की चिडिया भारत माँ हो,
ऐसा स्वप्न सजाएंगे ।
सौगंध राम की खातें हैं,
भारत को भव्य बनाएंगे ।।
भारत को भव्य बनाएंगे।।
जन जन के मन में राम रमे,
हर प्राण प्राण मे सीता है ।
कंकर कंकर शंकर इसका,
हर स्वास स्वास मे गीता है ।।
जीवन की धड़कन रामायण,
पग पग पर बनी पुनीता है ।
यदि राम नही है स्वासो मे,
तो प्राणो का घट रिता है ।।
नर नाहर श्री पुरूषोत्तम का,
हम रामराज फिर लाएंगे ।
सौगंध राम की खातें हैं,
भारत को भव्य बनाएंगे ।।
भारत को भव्य बनाएंगे ।।
जो नीती अपावन शासन की,
वह नीती तोड़ कर मांगेगे ।
जो सत्ता पद मे भरा हुआ,
वो कुंभ फोड कर मांगेगे ।।
जो फैल रही है आंगन में,
विष वेल कुचल कर मानेगे ।
जो स्वप्न देखते बाबर के,
अरमान मिटा कर मानेगें
कितना पशुबल है दानव मे,
हम उसे तोल कर मानेगे ।
सौगंध राम की खातें हैं,
भारत को भव्य बनाएंगे
कोटि कोटि हिन्दुजन का,
हम ज्वार उठा कर मानेंगे ।
सौगंध राम की खाते हैं,
भारत को भव्य बनाएंगे ।।
भारत को भव्य बनाएंगे ।।
Deshbhakti Geet,देशभक्ति गीत
Songs For 26th January
Songs For 15th Augast
Deshbhakti Special Geet
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||