संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का भजन लिरिक्स | SANSAR DIWANA HAI MERE SHYAM BHAJAN LYRICS |
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का भजन लिरिक्स
| SANSAR DIWANA HAI MERE SHYAM BHAJAN LYRICS |
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
तज विषयों को मन से, बाबा की शरण आओ,
निर्मल मन से इनकी भक्ति में राम जाओ ,
जिसे दर्शन, जिसे दर्शन पाना है मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
श्री श्याम बिहारी से मनवांछित फल पाओ,
धन दौलत चीज़ है क्या, भक्ति मुक्ति पाओ,
अनमोल, अनमोल खज़ाना है, मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
हरी है सहारा है, मन से इन्हे अपना लो,
श्री श्याम की महिमा को चाहे जैसे गए लो,
सुन्दर ये, सुन्दर ये तराना है, मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
तज विषयों को मन से, बाबा की शरण आओ,
निर्मल मन से इनकी भक्ति में राम जाओ ,
जिसे दर्शन, जिसे दर्शन पाना है मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
श्री श्याम बिहारी से मनवांछित फल पाओ,
धन दौलत चीज़ है क्या, भक्ति मुक्ति पाओ,
अनमोल, अनमोल खज़ाना है, मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
हरी है सहारा है, मन से इन्हे अपना लो,
श्री श्याम की महिमा को चाहे जैसे गए लो,
सुन्दर ये, सुन्दर ये तराना है, मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का।
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
कृष्ण भजन,राधाकृष्ण भजन,माखन चोर के भजन, यशोदा लाला के भजन, कृष्णजन्माष्टमी स्पेशल भजन, Krishn Bhajan, Radhakrishn Bhajan,Krishnjanmashtmi Special Bhajan,Krishn Knaheya Ke Bhajan,मोहन भजन, Mohan Bhajan
Youtube Video
और भी ऐसे ही मधुर भजनों की लिरिक्स के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करते रहे|
इस भजन को आप अपने मित्रगणों के साथ शेयर करिए|
यदि आप भी हमें कोई भजन या अन्य उपयोगी सामग्री भेजना चाहे नीचे दिए गए बटन का प्रयोग करे|
|| आप को मारवाड़ी भजन डॉट कॉम की और से सादर जय सियाराम ||